परम पूज्य श्री जय कुमार शर्मा जी (जल वाले गुरु जी) का जन्म बागपत जिले के खट्टा प्रह्लादपुर गाँव में एक प्रतिष्ठित ब्राह्मण परिवार में माघ शुक्ल पंचमी (बसंत पंचमी) संवत 2007 तदनुसार 11 फरवरी सन् 1951 में हुआ था। इनके पिता का नाम श्री खचेडू शर्मा और माता का नाम श्रीमती जिहानी देवी था। वे धार्मिक प्रवृति के परोपकारी व्यक्ति थे। आपकी प्रारम्भिक शिक्षा घर पर ही सम्पन्न हुई। गाँव में मिडिल तक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात पास के ही गाँव ढिकौली में एम०जी०एम० इंटर कॉलेज से विज्ञान वर्ग में इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की। आप हमेंशा अपनी कक्षा में प्रथम श्रेणी के आदर्श छात्र रहे हैं। इनको कविताएं, नाटक व निबंध आदि लिखने का बड़ा शौक था। विधालय की पत्रिका में इनकी कविता और लेख निकलते थे । इनकी वैज्ञानिक शिक्षा होते हुए भी अपने माता पिता से मिले विरासती संस्कारों के परिणाम स्वरूप धर्म के प्रति पूर्ण आस्था थी