भव्य जग जननी दरबार के बारे में
जब जब पृथ्वी पर पाप बढ़ा है! धर्म की हानि हुई है तब तब धर्म की रक्षा व दुष्टों के संहार के लिए भगवान किसी न किसी रूप मे अवतरित हुए है अथवा संत महात्माओं के माध्यम से जन कल्याण के लिए धर्म के कार्य कराते हैं। ऐसी महान आत्माए ही संत महात्माओं के रूप मे जन कल्याण के लिए अपने जीवन को समर्पित कर देते हैं वे हर युग में हर समय वंदनीय रहें हैं और ऐसे महापुरुषों की जीवन गाथा एवं चरित्र समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बन कर जनमानस का मार्गदर्शन करते रहें हैं। शास्त्रानुसार ऐसे महान व्यक्तियों का जीवन परिचय कार्य एवं गुणों का वर्णन कविता अथवा गध्य के माध्यम से जन मानस तक पहुंचाना भी धर्म का ही कार्य है। शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के समय के एक ऐसे ही साधारण से दिखने वाले महान पुरुष हैं जिन पर माँ भगवती की असीम अनुकंपा है जिन्होने अपने जीवन को दीन-दुखियों एवं माँ भगवती की सेवा और धर्म प्रचार मे अर्पित कर दिया हैं । जिन्हे आज लोग जल वाले गुरु जी के नाम से जानते हैं ।