भव्य जग जननी दरबार में प्रत्येक माह में शुक्ल पक्ष की सप्तमी में शाम 4 बजे के लगभग माँ भगवती की विशेष पूजा अर्चना होती है इसके बाद हवन होता है एवं रात्रि में माँ भगवती का जागरण होता है
भव्य जग जननी दरबार धर्मार्थ समिति आप सभी श्रद्धालु भक्तो को परिवार एवं इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित करती है
माँ जी की ज्योति प्रज्वलित परम पूज्य जल वाले गुरु जी के कर कमलों द्वारा किया जाता है
अष्टमी को कन्या पूजन होता है एवं इसके बाद परम श्रद्धेय गुरु जी गंभीर रूप से बीमारों को देखते है जिसमे माँ भगवती की कृपा से हज़ारों की संख्या में लोग ठीक हुए है